Monday, 20 February 2017

अजब गजब युवक






 युवक कास्पर हाउस को बिना किसी यन्त्र की सहायता के दोपहर को तारे दिखाई देते थे । कास्पर को उसकी बाल्यावस्था ही में चुरा लिया गया था और 18 वर्ष तक उसे अंधेरी कोठरी में अकेला कैदी बनाकर रखा गया था । वयस्क होने पर भी उसकी मानसिक अवस्था दो वर्ष के बालक के समान थी । कास्पर के संबंध में अनेक कथाऐं प्रचलित हैं उसके जीवन के रहस्य की गुत्थी को अब तक कोई सुलझा नहीं सका है ।

No comments:

Post a Comment