Wednesday 10 April 2019

लव प्रेम

प्रेम
जो सचमुच प्रेम करता है उस मनुष्य का ह्रदय  धरती पर साक्षात् स्वर्ग है इश्वर उसी मनुष्य मैं बसता है क्योंकि वाही प्रेम है -- राबर्ट
 प्रेम ईश्वर की निष्णात प्रतिमा नहीं है बल्कि देवीय प्रकृति का जीवंत सार है जिसमें कल्याण गुण छलकते हैं  -- मार्टिन लूथर किंग
 किसी दुश्मन को परास्त करने का सबसे अच्छा  तरीका है उससे प्रेम करना शुरू कर दो ---अब्राहम लिंकन
 प्रेम का नाता संसार के सभी संबंधों से श्रेष्ठ और पवित्र है  -- मुंशी प्रेम चंद
मनुष्य की समस्त दुर्बलताओं पर विजय प्राप्त कर्जे वाली अमोघ वस्तु प्रेम परमात्मा की सबसे बड़ी देन है
--- राधाक्र्ष्णन
प्रेम के स्पर्श से हर व्यक्ति कवि बन जाता है -- प्लेटो
प्रेम की शक्ति दंड से हजार गुना अधि प्रभावशाली और स्थायी होती है
--महात्मा गाँधी
प्यार तभी सच्चा होता है जब लोग एक दुसरे के मामले मैं दखल न देन प्यार मैं दोनों को एक दुसरे का सम्मान करना चाहिए  --ओशो

No comments:

Post a Comment