दिल यूं ही किसी पर आता नहीं
प्यार यूं ही किसी से किया जाता नहीं
प्यार करो तो दर्द सहने की आदत डाल लेना
क्यों कि यह वो दर्द है मूव से जाता नहीं
मांग भरने की सजा कुछ इस तरह पा रहा हूँ
कि मांग पूरी करते करते मांग मांग कर खा रहा हूँ
प्यार यूं ही किसी से किया जाता नहीं
प्यार करो तो दर्द सहने की आदत डाल लेना
क्यों कि यह वो दर्द है मूव से जाता नहीं
मांग भरने की सजा कुछ इस तरह पा रहा हूँ
कि मांग पूरी करते करते मांग मांग कर खा रहा हूँ
No comments:
Post a Comment