Saturday, 30 December 2017

uktiyan

मैदान मैं हारा फिर से जीत सकता है परन्तु मन से हरा हुआ कभी जीत नहीं सकता  आपका  एटीएम विश्वास ही आपकी सर्वश्रेष्ठ पूँजी है


कुछ तो बात है मेरे देश की मिटटी मैं  सरहदें फंड के आतंकवादी दफ़न होते आते हैं


किस उम्र मैं मिले हो आके सनम हाथों की मेहदी बालों मैं लगाने लगी है

यदि आप फूलों पर सो रहे हैं तो यह आपकी पहली रात है और यदि फूल आप पर सो रहे है तो ये आपकी आखिरी रात है

मोमबत्ती जला के तो तो मुर्दों को याद किया जाता है  मूबत्ति बुझा के जन्मदिन मनाये जाते हैं
फूलन देवी डाकू होकर भी चुनाब  जीत गई  किरन बेदी पुलिसवाली होकर भी चुनाव हार गई 

No comments:

Post a Comment