Saturday, 8 February 2025

pyar ka bukhar 14 feb

 प्यार का बुखार


फरवरी माह के आते ही जैसे पृथ्वी में स्पंदन होना प्रारम्भ हो जाता है एक हलचल एक उत्साह जैसे ह्नदय में गुनगुनाहट भर जाती है प्रकृति नृत्य करने लगती है गुलाबी गुलाबी सर्दी जैसे बोझ मुक्त श्शरीर हो। जिन पंछियों की आवाज सुनाई नही पड़ती थी क्योकि तीखी हवा ने खिड़की दरवाजे बंद कर दिये। वे भी उन्मुक्त हो गये तो पंछियों की चहचहाट भी सुनाई पड़ने लगी जैसे वे भी कह रहे हो वर्ष का सबसे प्यारा प्यारा दिन आने वाला है। प्यार करो प्रकृति भी प्यार से भीगना चाहती है ओस की बूंदे भी कहने लगती हैं मै धरती मैं समाना चाहती हूॅं फूल पूर्ण सौंदर्य के साथ खिल उठते हैं। 

प्यार का दूसरा नाम सुन्दरता है जो प्यारा है वह सुदंर है। अपने दिल की धड़कन पूरे साल संजोये रहते हैं उसे हथेली पर लेकर निकलते हैं वेलेंटाइल डे पर 14 फरवरी को प्रेमिकाएंे भी इंतजार में पूरे साल  टकटकी लगाये रहती है कि प्रेमी इजहार करेगा। दिल ही तो है न जाने कब किसका दिल आ जाये और न जाने किस पर खुद का दिल लग जाये। 

   लो फिर आ गई 14 फरवरी वो तो हर साल आयेगी ही। 365 दिन बाद फिर आयेगी। जो पिछले साल फंस गये वो तो फंस चुके उनके लिये तो बेकार हो गया और जो उससे पिछली बार फंसे वो तो अब लोरी गा रहे होेगे अब उनका चाँद और चाँदनी होगी मेरा चंदा है तू मेरा सूरज है तू । जो होशियार होगे वो अभी दो चार साल फूल खरीदेगंे पहले जमाना होता तो गाते फूल तुम्हे भेजा है खत मंे फूल नहीं मेरा दिल है“ अब तो एम एम एस पर एस एम एस भेजते जाओ दिल बनाओ तीर बनाओ दिलो को छेदते जाओं जितने तरकश में तीर हों । फोन से बदल कर भेजते जाओ कोई तो ंिबध ही जायेगा। 

प्यार का बुखार चढ़ता दुनिया के कोने कोने मे है प्यार के दुश्मनों ने पहरे लगाये पर प्यार तो एक जुनून है इसने बड़े बड़े समुंदर पार करा दिये पहाड़ लंघवा दिये नदिया घड़ों के सहारे पार करवा दी तो कानून की किसे परवाह है छिपाकर ब्याह कर लिया और बंद कमरे के पीछे विवाह कराया संत वेलेंटाइन ने यह रोग ही महामारी की तरह और तेजी से फैलता है ,फैल गया 14 फरवरी का बुखार पूरी दुनिया में और इंग्लैंड में तो बाकायदा मार्च पास्ट निकलने लगा इंगलैंड में गुड मार्निग टू यू वैलेंटाइन गीत गाते बच्चे निकलते हैं। प्रेम के इजहार के भी तो तरीके है अलग अलग देश में अलग अलग ढंग। कहीं कही लड़की को लड़का पोशाक भेंट करता है। अगर लड़की भेंट रख लेती है तो समझ लेता है कि उसका प्रेम स्वीकर है। 

प्रेमिका और प्रेमी का दिल धकधक करता रहता है पता नही प्रेम स्वीकार है या नहीं अनेक फूलों की एक एक पंखुरी तोड़ते जाते हैं। स्वीकार है नही है जो बचा खुशी या गम ,स्काटलैंड मंे 14 फरवरी को आँख ख्ुालते ही जो पहली सूरत दिखाई देती है वहीं प्रेमी होता है इसलिये दोपहर 12 बजे के बाद यह अला बला टल जाती है इसलिये दोपहर तक लड़कियॉं उस दिन बाहर नही निकलतीं। मुँह लपेटे पड़ी रहती हैं कहीं कोई टेड़ा मेड़ा न आ जाये सामने और उसे गाना पड़े मैं का कँरू राम मुझे बुढ्ढा मिल गया। हाय हाय बुढ्ढा मिल गया। 

प्रेम को लेकर अनेक मान्यताऐं हैं यदि किसी लड़की के सिर के ऊपर से गौरेया निकल जाय उसका विवाह किसी जहाजी से होगा ,उस समय तो जनम जनम का साथ चाहिये‘ जनम जनम का साथ है निभाने को, सौ सौ बार मैने जनम लिया ’अब प्रेमी ने लिया प्रेमिका ने लिया कि नही यह कैसे पता लगे गाने को तो दोनों ही गाते जायेंगे ‘सौ बार जनम लेगें ऐ जाने वफा फिर भ्ी हम तुम न जुदा होगें...... ’हाँ प्रेमी प्रेमिका तब तो ठीक पति पत्नी बनते ही हाथ लेबा होते ही दो पहलवान हाथ मिलाने लगते हैं सच है इस दिल का लगाना नहीं दिल्लगी, नहीं दिल्लगी । जिगर चाहिये दिल लगाने के लिये हिम्मत कि पूरी ंिजंदगी पीछा नहीं छुटेगा । सोच समझकर दिल लगाओ हाँ आज की पीढ़ी के लिये नो टेंशन चट प्यार पट तकरार और झट तलाक न तुम हमें जानों ना हम तुम्हें जाने। 

फिर सर्फिग शुरू चिड़िया उड़े तो शादी किसी धनवान से होगी। प्रेम होगा तो विवाह तो होगा ही नही ंतो लैला मंजनू शीरी फरहाद की कहानी होगी उससे कोई फायदा नहीं होगा। अब विवाह होगा तो वंश बढे़गा अब कितनी संतान होगी इसके लिये प्रेमियों का जोड़ा सेब को चाकू से काटें । सेब के आधे भाग में जितने बीज एक बार में दिखाई दे उतने बच्चे होगें। क्या करना है ब्लड टैस्ट या जन्मपत्री का अच्छा तरीका है ओर नही तो हथेली पर पीले फूलों की पंखुरिया रखकर जोर से फूंक मारो जितनी पंखुरी हथेली पर बचे उतनी संतान होगी। ध्यान रहे बिलकुल सुखा लेना तभी आजमाना गीले पंखुरी भारी नही उड़ी तो बाप रे बाप बीस पच्चीस बच गई तो। 



Wednesday, 5 February 2025

Why we say

 

He is breaking up the wrong tree

 

Mistaken in one’s judgment

In old days in fight the raccoons takes a tree and remains in safty far up in the highest branches .

It was the hunting dog’s responsibility to remain at the foot of the tree and keep the raccoon a prisoner by barking continuously until his master arrives to take raccoon . Sometimes the dog makes a mistake in the excitement of the chase or in the failing light and when morning comes it is all too obvious the dog has been barking up the wrong tree

 

To eat humble pie

 

To apologize for one’s behavior

The  correct term is umble pie that is still made in some parts of Britain

 

DDlj tom cruice was originally recommended as Raj Malhotra

A total of 30%of increase was noticed in Indian Tourist going to Spain after Zindagi na milegi Dobara was released

Grand Father of  Kalki  Koechlins worked as the chief engineer for the construction of the Effil Tower

First Indian Film to be ever released in China was Lagan .It was dubbed in Chinese an d premiered in Shanghai Beizing.

When Shri Devi was 13 years old she acted as Rajnikant ‘s stepmother in a film .

 

The ant can lift 50 times its own weight ,can pull30 times its own weight and always falls over on its right side when intoxicated .

polar bears are left handed

The catfish has over 27,000 taste buds

 

 

The flea can jump350 times its body length .Its like a human jumping the length of a football field

A cockroach will live nine days without its head ,before it starves to death .

Some lions mate over 50 times a day

Butterflies taste with their feet

An ostrich’s eye is bigger than its brain .

Star fish do not have brains .

Tuesday, 4 February 2025

kanya bhroon hatya kyon

 कन्या भ्रूण हत्या ईश्वर के निर्णय को उलटना है, कन्या ईश्वर का वरदान है, माँ को हम इश्श्वर का रूप मानते हैं दर्जा देते हैं लेकिन उसी माँ की कोख में पल रही भावी माँ की हत्या कर देते हैं। 9 माह तक जिसे अपनी कोख में पालती है अपने रक्त से पोषित करती है उसकी हत्या कर देती है क्योंकि वह उसकी अपनी प्रतिकृति है। एक सामाजिक निर्णय कि बेटी देने के साथ दहेज देना होगा ऐसा अमानवीय निर्णय यह समझ में नहीं आता जो हृदय का टुकड़ा तुम्हारे घर को चलाने हेतु देखभाल हेतु आगे तुम्हारे घर में चिराग देने के लिये जा रही है उसको तुम कपड़ा खाना नही दे सकते। एक नौकरानी को भी यदि काम के लिये रखा जाता है तो उसे खाना कपड़ा दिया जाता है दहेज देना ही गलत है । न कन्या दान की वस्तु है और दान लेने वाला यदि इतना समर्थ नहीं है कि वह घर की होने वाली धुरी को लट्टू की तरह नचा तो सकता है पर उसे धुरी को चिकनाई नहीं प्रदान कर सकता है, ऐसे निकम्मे निखटटुओं को विवाह करना ही नहीं चाहिये बल्कि कन्या के घर वालो को वर पक्ष को उपहार देने चाहिये कि उनकी घर की शोभा है महिला।

☺ार में सुन्दरता, स्वव्छता, एकरूपता, और ऊर्जा लाती है महिला । बेटियां घर की चहक होती हैं। वे खास होती हैं उनका घर में जो स्थान है वह कोई नहीं ले सकता । पुरुष विवाह घर बनाने के लिये करता है। बिन घरनी घर भूत का डेरा जिस घर में लड़की न हो या महिला न हो वह घर घर नहीं होता, एक श्मशान से भी गया गुजरा होता है वह एक ऐसी चिता पर लेटा होता है जिसकी आग उसे झुलसा कर नरक का ऐहसास कराती है। हर गृहणी का ऋणी होता है ।पुरूष तो न कन्या न पुत्र किसी को जन्म नहीं दे सकता हाँ कारक होता है पर कन्या या पुत्र क्या जन्म लेगा दोनांे का ही जिम्मेदार पुरूष है स्त्री तो जन्मदात्री है फिर दोषी महिला क्यों?