ख्वाव बनकर तेरी आँखों मैं समाना है
दवा बनकर तेरे हर दर्द को है मिटाना है
हासिल है ज़माने भर की खुशिया
पर मेरी हर ख़ुशी को तुझ पर लुटाना है
कब तक जो मेरा होने से इंकार करेगी
टूट कर वो दिन मुझसे प्यार करेगी
दूंगा उसे इतना इश्क की आग मैं
कि इजहार वो मुझे सरे बाज़ार करेगी
हसरत है तुझे पाने की
और कोई ख्वहिश नहीं इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुझसे नहीं रब से है
क्या जरूरत थी इतना खूबसूरत बनाने की
एहसान नहीं एहसास है जिंदगी
जिंदगी के मोड़ पर इम्तहान है आशिकी
आशिकी जान बड़ी नहीं
साथ निभाने का नाम है आशिकी
दवा बनकर तेरे हर दर्द को है मिटाना है
हासिल है ज़माने भर की खुशिया
पर मेरी हर ख़ुशी को तुझ पर लुटाना है
कब तक जो मेरा होने से इंकार करेगी
टूट कर वो दिन मुझसे प्यार करेगी
दूंगा उसे इतना इश्क की आग मैं
कि इजहार वो मुझे सरे बाज़ार करेगी
हसरत है तुझे पाने की
और कोई ख्वहिश नहीं इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुझसे नहीं रब से है
क्या जरूरत थी इतना खूबसूरत बनाने की
एहसान नहीं एहसास है जिंदगी
जिंदगी के मोड़ पर इम्तहान है आशिकी
आशिकी जान बड़ी नहीं
साथ निभाने का नाम है आशिकी
No comments:
Post a Comment