किसी को टूट कर चाहने से कोई मोहब्बत नहीं होती
उसे पाने की ख्वाहिश रखने से नहीं होती
मोहब्बत तो इस दुनिया की वो अमीम चीज है
जो किसी को एक बार हो जाये तो फिर किसी और से नहीं होती
तरस जाओगे तुम एक दिन वफ़ा के लिए
किसी से प्यार न करना खुदा के लिए
लगेगी जब इश्क की अदालत
तो तुम ही चुने जाओगे सजा के लिए
मुस्कराना उनकी एक अदा है
जो हमारे जीने की वजह है
वो कभी उस अदा को न छोड़े
यही हमारे दिल की राजा है
पत्थर से प्यार किया नादाँ थे हम
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम
जिन्हें मैं तकलीफ होती है
कभी उस शख्स की जान
उसे पाने की ख्वाहिश रखने से नहीं होती
मोहब्बत तो इस दुनिया की वो अमीम चीज है
जो किसी को एक बार हो जाये तो फिर किसी और से नहीं होती
तरस जाओगे तुम एक दिन वफ़ा के लिए
किसी से प्यार न करना खुदा के लिए
लगेगी जब इश्क की अदालत
तो तुम ही चुने जाओगे सजा के लिए
मुस्कराना उनकी एक अदा है
जो हमारे जीने की वजह है
वो कभी उस अदा को न छोड़े
यही हमारे दिल की राजा है
पत्थर से प्यार किया नादाँ थे हम
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम
जिन्हें मैं तकलीफ होती है
कभी उस शख्स की जान
No comments:
Post a Comment