Tuesday 11 January 2022

ukti sukti

 कौन किसका बन्धु है किसे क्या मिलता है?जीव अकेला ही पैदा होता है,और अकेला ही मर जाता है ।


सफलता सरल नहीं है। जब तुम घाटी में खड़े हो,तो एकाएक कूद कर पर्वत शिखर पर आसीन नहीं हो सकते  --एलबर्ट ह्यूबर्ड


बुद्धिमान केवल वही है जो प्रेम में पागल होचुका है - जोश वाकूक


प्रेम आंखों से नहीं ह्दय से दीखता है, यही कारण है कि प्रेम  का देवता अन्धा बनाया गया है - शेक्सपीयर

भोग विलास और प्रेम में बड़ा अंतर है - रामकृष्ण परमहंस

प्रेम खिलौनों से खोलता है क्योंकि प्रेम का देवता बालक हे ।- फोर्ड

प्रेम नगरों में नहीं देहाती झाोंपड़ींे में बसता है -गेटे

न्रेम अंधा नेता है,जो उसके पीछे चलता है, रास्ता भूल जाता है -कोले शियर

यदि तुमको किसी स्थान पर मौत के पंजे से मुक्त होने की आशा नहीं है, तो उस स्थान पर हंसते हुए प्राण देने में ही वीरता है -रावर्टसन

जो शहद की मक्खी के डंग के डर से श्हद के छत्ते का त्यााग करता है ,वह शहद प्राप्त करने के योग्य नहीं है -शेक्सपीयर


No comments:

Post a Comment