Sunday, 8 October 2023

udahran

 दीपों में देवता का वास माना जाता और देव पूजा में दीप प्रज्वलित करना आवष्यक हैदीपक प्रकाष ही नहीं निरंतर साहस पूर्ण संघर्ष का प्रतीक है

 एक दीप प्रभु नाम का एक दीप घनष्याम

सरे दीपक जल उठे विघ्न हरण के नाम


☺स्ूार्य संपूर्ण विष्व का जीवन दाता है सूर्य नन्हें दीपक का ही तो रूप है जब सूर्य आंखें चुरा लेता है नन्हा दीपक हमारी आषा का केन्द्र बनकर सुबह की प्रतीक्षा का हमें साहस देता है 


☺हैे अमावस से लड़ाई युद्ध है अंधियार से 

इस लड़ाई को लड़ें हम किस हथियार से

एक नन्हा सा दीपक बोला मैं उपस्थित हूं यहां 

रोषनी की खोज में आप जाते हैं कहां 

जिन्दगी का कल नथा आज बन कर जी 

एक दिन भी जी मगर बहादुरी से जी 


☺हमारे गुरुजनों का कहना है 

हर निसहाय का सहारा बनो तुम 

घार का हल्का सा इशारा बनो तुम

हर कोई डूबता तुमको पुकारे 

 उस नदी का किनारा बनो तुम


☺ जिन्दगी में कभी फुर्सत न होगी काम से  थोड़ा सा समय निकाल कर लो प्रेम समाज से 


No comments:

Post a Comment