जिन्दगी है नादान इसलिये चुप हॅूं
दर्द ही दर्द है हर पल इसलिये चुप हॅूं
कह तो दूं जमाने से मैं अपनी सारी दास्तान
कोई हो न जाये बदनाम इसलिये चुप हॅूं
टूटे ख्वावों को फिर से सजाना आता है
रूठे दिल को मनाना भी हमें आता है
टाप हमारे गम को देखकर कहीं परेशान न होना
हमें अपने दर्द में भी मुस्कराना आता हैं ।
बहुत मुश्किलसे सीखा है खुश रहना
अब सुना है यह बात भी उन्हें परेशान करती है
आपके कदमों के निशान अभी भी मौजूद हैं इस दिल पर
मैंने आपके सिवा किसभ् और को यहॉं से गुजरने न दिया ।
कोई रास्ता नहीं दुआ के सिवा कोई सुनता नहीं खुदा के सिवा
मैंने भी जिन्दगी को करीब से देखा है मुश्किल में साथ कोई देता नहीं आंसुओं के सिवा ।
पीने को तो पी जाउं जहर भी आपके हाथों मैं
पर शर्त यह भी है गिरते वक्त आप अपनी बाहों मेंसंभाल लें मुझको।
No comments:
Post a Comment