फ्लोरेंस नाइटिंगेल अपने कोट की जेब मैं एक पालतू उल्लू साथ रखती थी
अपने दिमाग को तेज कर ने के लिए बीथोवन अपने सर पर बर्फीला पानी डा ला करता था
जूनागढ़ के नबाब सर महावत खान को कुत्ते पलने का बड़ा शौक था उसने बिभिन्न नस्लों के सैंकड़ों कुत्ते पाल रखे थे रोशनारा नमक कुतिया को जिसे उसने बचपन से पला था वह बहुत चाहते थे रोशनारा का विवाह उन्होंने मांगरोल के नबाब के कुत्ते बॉबी के साथ किया बारात मैं २५० कुत्ते भी थे भारत के अनेक राजा महाराजाओं ने इस विवाह मैं भाग लिया
No comments:
Post a Comment