Thursday, 16 June 2016

Ajab gajab

फ्लोरेंस नाइटिंगेल  अपने कोट की जेब मैं एक पालतू उल्लू साथ रखती थी


अपने दिमाग को तेज कर ने के लिए बीथोवन अपने सर पर बर्फीला पानी डा ला  करता था 


जूनागढ़ के नबाब  सर महावत खान को कुत्ते पलने का बड़ा शौक था उसने बिभिन्न नस्लों के  सैंकड़ों कुत्ते पाल रखे थे  रोशनारा नमक कुतिया  को जिसे उसने बचपन से पला था  वह बहुत चाहते थे  रोशनारा का विवाह उन्होंने मांगरोल के नबाब के कुत्ते बॉबी के साथ किया  बारात मैं २५०  कुत्ते भी थे  भारत के अनेक राजा महाराजाओं ने इस विवाह मैं भाग लिया 

No comments:

Post a Comment