Monday, 4 July 2016

जिन्दा है मौत के बाद

मौत के बाद पूजती है दुनिया
मर के जिन्दा हुआ फन कार  ये किस्सा क्या है \

एक बार करके एतबार लिख दो
कितना है मुझ से प्यार लिख दो

कटती नहीं ये जिंदगी तेरे बिना
कितना और करू इंतजार लिख दो


कभी ख़ुशी के आंसू रुकने न देना
आँखों से गम के आंसू बहने न देना
ये जिंदगी न जाने कब रुक जाएगी
मगर ये प्यारी दोस्ती टूटने न देना 

No comments:

Post a Comment