Sunday, 3 July 2016

jo ladata hai mitado

हिन्दू हो या मुसलमान हो सिख हो या ईसाई
आपस के तास्सुब कि दीवार गिरा दो तुम
जो हिन्द मैं रहता है वो भाई है तुम सबका
जो तुम को लड़ता है बस उसको मिटा दो  तुम

हैदर किरतपुरी

जो शख्स किसी से मोहब्बत नहीं करता
 धोखा है इबादत का इबादत नहीं करता
मन की बुरा नहीं है महलों का बनाना
क्यों कहते मकानों की हिफाजत नहीं करता
ये तास्सुब की आग लगा राखी है किसने
कुओं उसकी तरफ चश्मे हिकारत नहीं करता

आचार्यश्री 

No comments:

Post a Comment