नियम जो टल नहीं सकता
ठंडी ठंडी हवा चल रही है आपका मन कर रहा है कि गर्म गर्म चाय या काफी बनाकर पीजाये आपने बालकनी में कुर्सी ख्सिकाई चाय बनाई और जैसे ही पीने के लिये कप होंठो से लगाया कि घंटी बज उठेगी पडा़ेसन कुछ मांगने या पूछने आ जायेगी और तब तक नहीं जायेगी जब तक चाय ठंडी न हो जाये ।
आपने सोचा कोई नहीं है चलो आटे बेसन के लड्डू बनाये जायें ।बूरा मिलाना शुरू किया दोनों हाथों से मल रहे हैं उसी समय या तो छींक आना चाहिये या नाक कान में कही खुजली मच जायेगी और नहीं तो मक्खी मच्छर काटना शुरू कर देगा ।
No comments:
Post a Comment